दिग्विजय सिंह ने माकूल सवाल उठाया
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बहुत माकूल सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से आकर वाराणसी से चुनाव लड़े फिर भी वे प्रवासी नहीं है लेकिन वाराणसी का मजदूर पेट की खातिर गुजरात जाकर काम कर रहा है तो वह प्रवासी मजदूर है। इस तर्क में दम है और इस पर विचार होना चाहिए कि अपने ही देश में लोग प्रवासी क्यों कहे जा रहे हैं? वे सीधे मजदूर क्यों नहीं कहे जा रहे हैं? मजदूर को जाति, धर्म, नस्ल, रंग या क्षेत्र के आधार पर क्यों बांटा जाना...