भारत अब कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक और आयातक : प्रह्लाद जोशी
नई दिल्ली। कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) ने सोमवार को कहा कि 2014 में 500 मिलियन टन कोयले का उत्पादन होता था, लेकिन आज भारत इसका सबसे बड़ा उत्पादक और आयातक बन गया है। यहां पहला माइनिंग स्टार्टअप समिट (Mining Startup Summit) को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि आज भारत के पास चौथा सबसे बड़ा कोयला भंडार (Coal Reserves) है। उन्होंने कहा, इस साल, कोयले का उत्पादन 850 मिलियन टन (850 Million Tonnes) तक पहुंच गया है। हम 2025-2026 तक थर्मल कोयले के आयात को पूरी तरह से बंद करने की उम्मीद करते हैं। इसके...