ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया दिल्ली एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) हवाईअड्डे पर अव्यवस्था और भीड़ के कुप्रबंधन की बढ़ती शिकायतों के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सोमवार को हवाई अड्डे का औचक दौरा किया। सूत्रों ने बताया कि मंत्री ने अधिकारियों और हवाई अड्डे के संचालक को विशेष रूप से पीक आवर्स (Peak Hours) के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों को प्रवेश द्वारों की संख्या बढ़ाने और चेक-इन प्वांइट (Check-in Point) पर मशीनों की संख्या बढ़ाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को पीक टाइम के दौरान उड़ानों की...