Mirwaiz Umar Farooq

  • मीरवाइज उमर फारूक 4 साल बाद नजरबंदी से रिहा

    Mirwaiz Umar Farooq :- वरिष्ठ अलगाववादी और धार्मिक नेता मीरवाइज उमर फारूक चार साल बाद हाउस अरेस्ट से बाहर आए। शुक्रवार को मीरवाइज उमर फारूक शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए ऐतिहासिक जामा मस्जिद पहुंचे। जब मीरवाइज मस्जिद में पहुंचे, तो यहां लोगों के साथ-साथ खुद उनके लिए भावुक पल था। इस दौरान वह फूट-फूटकर भी रोए। मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि 1990 में उनके पिता की मृत्यु के बाद हाउस अरेस्ट के तहत चार साल का समय उनके जीवन का सबसे खराब समय था। नजरबंदी (हाउस अरेस्ट) से रिहा होने के बाद मीरवाइज उमर ने पुराने श्रीनगर...