Missing Trainee Aircraft

  • झारखंड में लापता ट्रेनी विमान की तलाश के लिए पहुंची नौसेना की 15 सदस्यीय टीम

    जमशेदपुर। जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट (Sonari Airport) से मंगलवार को उड़ान भरने के करीब 20 मिनट बाद लापता हुए ट्रेनी विमान का अभी तक पता नहीं चला है। उसकी तलाश जारी है। लापता ट्रेनी विमान (Missing Trainee Aircraft) और उसमें सवार कैप्टन जीत शत्रु आनंद व ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता की तलाश के लिए नौसेना की 15 सदस्यीय टीम गुरुवार को चांडिल डैम पहुंची। नौसेना की 15 सदस्यीय टीम ने लापता विमान और पायलट को ढूंढने के लिए चांडिल डैम (Chandil Dam) पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दरअसल, विमान के लापता होने के बाद प्रशासन ने रक्षा राज्य...