तो पीड़ित क्या करें?
क्या साक्ष्यों के आधार पर कोई यह कह सकता है कि तीन कृषि कानून पूर्ण लोकतांत्रिक भावना के साथ पारित कराए गए? सभी पक्षों के साथ आम सहमति तैयार करना तो दूर, राज्य सभा में कानूनों को पारित कराते समय आम संसदीय परंपरा का भी पालन नहीं किया गया। तो किसान आखिर क्या करें? Farmers Movement Supreme Court किसान आंदोलन के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट ने जो सवाल पूछे, वे अतार्किक नहीं हैं। लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि वे संदर्भ से कटे हुए हैँ। संदर्भ से मतलब इस समय की देश की राजनीतिक स्थितियां हैँ। देश में...