जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल शख्स का घर कुर्क किया
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस की राज्य जांच इकाई (SIU) ने सोमवार को अनंतनाग जिले (Anantnag District) में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल एक व्यक्ति के घर को कुर्क कर लिया। एसआईयू के सूत्रों ने कहा कि मोहम्मद सैफुल्ला मलिक (Mohammad Saifullah Malik) के बेटे और अनंतनाग जिले के धनवेतेहपोरा कोकेरनाग के निवासी मोहम्मद इशाक मलिक (Mohd Ishaq Malik) के घर को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 25 के तहत कुर्क किया गया है। ये भी पढ़ें- http://मप्र विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित आरोपी कोकेरनाग पुलिस स्टेशन की धारा 307...