जेके पुलिस ने किरायेदारों का वेरिफिकेशन कराने की दी सलाह
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर शहर में वेश्यावृत्ति के एक रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को सभी मकान मालिकों से अपने किरायेदारों का वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा। पुलिस ने सोमवार को श्रीनगर शहर के बाग-ए-मेहताब इलाके (Bagh E Mehtab Area) में किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने एक बयान में कहा, सभी नागरिकों से अनुरोध है कि यदि उन्होंने अपने मकान/कमरे/दुकान किराए पर दिए हैं तो किरायेदार का वेरिफिकेशन (Verification) जरुर करवाएं। बयान में आगे कहा गया है कि विशिष्ट सूचना के आधार पर श्रीनगर...