Mohammadganj railway station

  • पलामू में रेलवे कन्स्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों का हमला, कई वाहन जलकर खाक

    रांची। झारखंड में रेलवे (railway) के कन्स्ट्रक्शन साइट्स (construction site) पर नक्सलियों (Naxalites) और अपराधियों (criminals) के हमले नहीं रुक रहे। सोमवार की रात पलामू (Palamu) जिले के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन (Mohammadganj railway station) के समीप नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते ने रेलवे की साइट पर हमला कर कई गाड़ियों में आग लगा दी। एक बोलेरो जीप जलकर खाक हो गई, जबकि अन्य वाहनों में लगाई गई आग(fire) कन्स्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों ने बुझा दी। पिछले दो महीने में राज्य की रेलवे साइट्स पर नक्सलियों-अपराधियों का यह चौथा हमला है। यह कन्स्ट्रक्शन साइट पूर्व मध्य रेल के सोननगर- गढ़वा रोड रेल...