सुप्रीम कोर्ट सुनवाई से पहले राकांपा नेता मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल
नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (NCP) नेता मोहम्मद फैजल पीपी (Mohd Faisal PP) की सदस्यता बहाल कर दी। फैजल को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने और 10 साल के कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद जनवरी में निचले सदन की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था। लक्षद्वीप लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे फैजल ने सत्र अदालत के उक्त आदेश के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय का रुख किया था और उन्हें दोषी ठहराये जाने तथा सजा के फैसले को निलंबित कर दिया गया। इसे भी पढ़ेः अयोग्यता संबंधी अधिसूचना के खिलाफ...