‘द फ्रीलांसर : द कन्क्लूजन’ में बेहद खास होगा मोहित रैना का किरदार
The Freelancer The Conclusion :- अपनी हिट स्ट्रीमिंग सीरीज 'द फ्रीलांसर' के दूसरे सीजन की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता मोहित रैना ने कहा कि सीरीज के दूसरे सीजन में अविनाश कामथ का उनका मुख्य किरदार अधिक लचीला और दृढ़ होगा। दूसरे सीजन में मोहित का किरदार अपने मिशन के आखिरी चरण पर निकलता है। यह सीरीज शिरीष थोराट की किताब 'ए टिकट टू सीरिया' पर आधारित है और इसका निर्देशन भाव धूलिया ने किया है। सीरीज में सुशांत सिंह, जॉन कोककेन, गौरी बालाजी और नवनीत मलिक, मंजिरी फडनिस और सारा जेन डायस भी हैं। अपने किरदार के बारे...