बंदरों का आतंक! 2 माह के बच्चे को उठा ले गया, फिर नीचे फेंका, हो गई मौत
बांदा | Monkey Terror: उत्तर प्रदेश के बांदा में बंदरों का ऐसा आतंक पहले किसी ने भी नहीं देखा होगा। बंदरों के इस आतंक के चलते 2 माह के एक मासूम की जान चली गई। बताया जा रहा है कि, बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के छापर गांव में एक बंदर घर में सो रहे 2 माह के बच्चे को उठाकर ले गया। जब परिजनों ने शोर मचाकर बच्चे को छुड़ाना चाहा तो उसने बच्चे को छत से नीच फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छापर गांव में मजदूरी कर अपना पेट पालने वाले विश्वेश्वर...