विकी कौशल की ‘Bad News’ से अक्षय कुमार के छूटे पसीने, एक बार फिर से फ्लॉप…
Bad News Box Office: विकी कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'Bad News' का जलवा सिनेमाघरों में छाया हुआ है. Bad News फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. विकी कौशल और तृप्ति डिमरी ने अपनी फिल्म 'Bad News'का खूब प्रमोशन किया था. (Bad News) उसका नतीजा है कि रिलीज के बाद से फिल्म हर तरफ छाई हुई है. विकी कौशल की 'Bad News'के साथ अक्षय कुमार की सरफिरा भी रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों का अब बॉक्स ऑफिस पर क्लेश हो रहा है. 'Bad News'की सफलता का असर अक्षय कुमार की सरफिरा के कलेक्शन पर पड़ रहा है....