Mrs Usha Sharma

  • राजस्थानः सिलिकोसिस से बचाव के लिए निर्माण में नई तकनीक पर जोर

    जयपुर। राजस्थान की मुख्य सचिव (Chief Secretary) श्रीमती उषा शर्मा (Mrs Usha Sharma) ने कहा कि सिलिकोसिस (silicosis) से बचाव ही उपचार है, इसलिए माइंस, निर्माण स्थलों, मंदिरों आदि के निर्माण में नई तकनीक (construction techniques) काम में ली जानी चाहिए जिससे श्रमिकों (workers) में सिलिकोसिस होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि नई तकनीक काम में लेना नियोक्ताओं के लिए भी कार्य की गति बढ़ाने एवं आर्थिक रूप से फायदेमंद है। मुख्य सचिव सोमवार को शासन सचिवालय में विशेष योग्यजन निदेशालय की सिलिकोसिस निवारण के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में श्रीमती शर्मा ने...