Mumbai-Pune Highway

  • मुंबई-पुणे हाईवे पर बस खाई में पलटी, 12 यात्रियों की मौत

    रायगढ़। मुंबई-पुणे हाईवे (Mumbai-Pune Highway) पर शनिवार को एक निजी बस (Private Bus) के खाई में पलटने से कम से 12 यात्रियों की मौत हो गई तथा 28 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तड़के चार बजे के करीब बोरघाट (Borghat) के पास हुआ जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। खबरों के अनुसार, बस कम से कम 50 मीटर नीचे एक नाले में जा गिरी। हालांकि जब हादसा हुआ उस समय हाइवे पर आवाजाही काफी कम थी, लेकिन कुछ लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने रायगढ़ पुलिस (Raigarh Police), फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) और...