म्यांमारः बेरहम सैनिक और बदनसीब लोग
सन् 2021से म्यांमार की जनता का सुख-चैन छिना हुआ है। सैनिक तानाशाह जनरल मिन आंग हलैंग और उनका गिरोह जनता द्वारा चुनी गई आंग सान सू की नागरिक सरकार को हटाकर सत्ता पर हथियाई हुई है। सेना ने नेताओं और विपक्षी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेलों में डाला हुआ है। मीडिया पर बंदिशें लगाईं है। आपातकाल की घोषणा करके‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष’ चुनावों की घोषणा की हुई है। लेकिन ढ़ाई साल बाद फिर घोषणा है कि आपातकाल जारी रहेगा, लिहाजा ‘जिन चुनावों का वायदा किया गया था’ वे स्थगित रहेंगे। सेना द्वारा बनाया गया सन् 2008 का संविधान सेना को एक...