Naag Panchmi 2024

  • नाग पंचमी का महापर्व आज, जानें इच्छाधारी नाग-नागिन के बदले लेने के रोचक किस्से…

    Naag Panchmi 2024: महादेव के सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इसमे कई महत्वपूर्ण त्योंहार और पर्व आते है. जिसमें से नाग पंचमी का त्योंहार अतिमहत्वपूर्ण माना जाता है. आज 9 अगस्त को नागपंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन नागदेवता प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए. नाग पंचमी पर जीवित सांप की पूजा किसी भी हालात में नहीं करनी चाहिए. सांप दूध पचा नहीं सकते हैं, इसलिए सांपों को दूध नहीं पिलाना चाहिए. दूध की वजह से सांप को निमोनिया हो जाता है, जिससे वो मर सकता है. शिवलिंग पर स्थापित नाग देव की प्रतिमा का...