तीन मैचों का प्रतिबंध झेल रहे नाचो फर्नांडीज को मिली राहत
Nacho Fernandez :- स्पेनिश फुटबॉल महासंघ की अपील समिति ने सेंट्रल डिफेंडर नाचो फर्नांडीज पर लगे तीन मैचों के प्रतिबंध को घटाकर दो मैचों का कर दिया। नाचो इस सप्ताहांत सेविला के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाऐंगे, लेकिन वह एफसी बार्सिलोना के खिलाफ सीजन के पहले 'क्लासिको' के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह रियल मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी के लिए अच्छी खबर है, जो घुटने की चोट के बाद पूरे सीजन एडर मिलिटाओ के बिना रहे हैं, जबकि डेविड अलाबा अभी भी कमर की समस्या के कारण फिटनेस के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिसने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय...