भाजपा में सब जस का तस!
पहला प्रमाण योगी आदित्यनाथ की डावांडोल कुर्सी का स्थिर होना है। केशव प्रसाद मौर्य ठंड़े पड़ गए हैं। नरेंद्र मोदी ने यूपी के सभी उपचुनावों की जीत का दारोमदार मुख्यमंत्री पर छोड़ा है। उपचुनावों में यदि भाजपा जीती तो योगी छह-आठ महीने और मुख्यमंत्री बने रहेंगे नहीं तो चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद उनकी छुट्टी। उधर भाजपा के नए अध्यक्ष का जहां सवाल है उसकी नियुक्ति टली रहेगी। यों शनिवार को पदाधिकारियों की बैठक है। विधानसभा चुनावों की तैयारी के नाम पर मोदी-शाह पार्टी में एक औपचारिक विचार-विमर्श होता हुआ दिखलाएंगे। संभव है इस मौके का फायदा उठा...