Navratri Fair

  • दिल्ली नवरात्रि मेले में विशालकाय झूला जाम होने पर 20 को बचाया

    Delhi Navratri Fair :- बाहरी उत्तरी दिल्ली में नवरात्रि मेले में एक विशाल झूले के बंद हो जाने के बाद चार बच्चों सहित कम से कम 20 लोगों को बचाया गया। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 10:15 बजे नरेला के डीडीए ग्राउंड शुक्र बाजार में चल रही सुभाष रामलीला में मैकेनिकल खराबी के कारण एक बड़ा झूला खराब हो गया और जाम हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह तकनीकी खराबी के कारण हुआ, क्योंकि विशाल झूले की दो ट्रॉलियां एक तरफ झुक गईं और घूमना बंद कर दिया।...