NCLT

  • एक दशक में 11वीं निजी एयरलाइंस बंद

    मुंबई। लड़खड़ाते भारतीय उड्डयन क्षेत्र में उस समय नई उथल-पुथल मच गई, जब इस महीने की शुरुआत में, एक और फलती-फूलती निजी एयरलाइन (Private Airline) को अचानक बंद कर दिया गया। एक दशक में बंद होने वाली यह 11वीं कंपनी बन गई। गो फस्र्ट बजट एयरलाइन (Go First Budget Airline) के मालिक वाडिया समूह (Wadia Group) ने अपने हाथ ऊपर कर राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही दायर की। इससे एयरलाइंस उद्योग को झटका लगा है। गो फस्र्ट एक अजीबोगरीब समस्या से ग्रस्त थी। जेट इंजन निर्माता, प्रैट एंड व्हिटनी, यूएसए की कथित विफलता, अपने...