एनसीएस पोर्टल पर उपलब्ध हैं 20 लाख से ज्यादा नौकरियां: केंद्र
नई दिल्ली। नौकरी खोजने वालों और नियोक्ताओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर उपलब्ध नौकरियों का आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया है। एनसीएस पोर्टल पर मौजूद नौकरियां अलग-अलग सेक्टर में है। इसमें फाइनेंस और इंश्योरेंस (14.7 लाख), ऑपरेशन और सपोर्ट (1.08 लाख) और सर्विसेज एक्टिविटी (0.75 लाख) की नौकरियां हैं। उपलब्ध नौकरियों में मैन्युफैक्चरिंग की 0.71 लाख, ट्रांसपोर्ट और स्टोरेज की 0.59 लाख, आईटी और कम्यूनिकेशन की 0.58 लाख, शिक्षा की 0.43 लाख, थोक और खुदरा क्षेत्र की 0.25 लाख और स्वास्थ्य क्षेत्र (Health Sector) से जुड़ी 0.20 लाख...