NDA allinace

  • अब खुश रखना ही बडा काम!

    लोकसभा चुनाव के नतीजों ने केंद्र सरकार और भाजपा के कामकाज का तरीका बदला है। लगातार 10 साल तक किसी की परवाह नहीं करने वाले मोदी अब सबकी परवाह कर रहे हैं। अपने नेताओं के साथ साथ सहयोगी पार्टियों को खुश रखने का काम कर रहे हैं। जनता दल यू और टीडीपी के 28 सांसदों के समर्थन से उनकी सरकार बनी है। इन दोनों पार्टियों ने अभी तक सद्भाव दिखाया है और इनकी ओर से किसी तरह का दबाव नहीं दिया गया है। यहां तक कि सरकार के गठन पर जितने मंत्री पद दिए गए और जो मंत्रालय दिए गए...