वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान गिरे, एक की मौत
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी (Varanasi) में मंगलवार को दो जर्जर मकान गिर गए। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य को बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शहर में भारी बारिश के कारण ये मकान गिर गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के पास चौक इलाके की खोया गली में स्थित दोनों मकान 70 साल से भी ज़्यादा पुराने थे। मंगलवार सुबह अचानक दोनों मकान ढह गए। इनमें रहने वाले कुल नौ लोग दब गए। बाद में एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई और...