Neelkanth Biodivers Forest

  • राजस्थान में ईको टूरिज्म के लिए 3 करोड़ स्वीकृत

    जयपुर। राजस्थान में पर्यटन विकास के लिए संकल्पित राज्य सरकार ईको टूरिज्म ( Eco Tourism) को बढ़ावा दे रही है। दौसा जिले में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए प्राकृतिक स्थलों के विकास के लिए अहम निर्णय लिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जिले में नीलकंठ बायोडायवर्स फॉरेस्ट (Neelkanth Biodivers Forest) और खान भांकरी ईको पार्क विकास (Khan Bhankri Eco Park will be developed) के लिए 3 करोड़ रुपए (1.50-1.50 करोड़) की वित्तीय स्वीकृति दी है। श्री गहलोत की स्वीकृति से दौसा जिला पर्यटन मानचित्र पर स्थापित होगा। स्थानीय रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। वित्त...