नीट से जुड़ी याचिकाओं पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
नई दिल्ली। नीट से जुड़ी याचिकाओं पर दो अगस्त यानी आज सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) का फैसला आएगा। दरअसल, 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नीट को दोबारा आयोजित करने से इंकार कर दिया था। कोर्ट ने साफ किया था कि इसको लेकर विस्तृत आदेश आने वाले दिनों में आएगा। अब दो अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) इस पर अपना फैसला सुनाएगा। बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कथित नीट-यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले (NEET-UG Exam Paper Leak Case) में गुरुवार को पहला आरोपपत्र दाखिल किया।इसमें 13 लोगों को आरोपी बनाया गया। आरोपपत्र में कहा...