खेलना आया नहीं और अंबानी कराएंगे ओलंपिक!
क्या भारत को ओलंपिक खेलों का आयोजन करना चाहिए? और उससे ज्यादा अहम यह कि क्या भारत में ओलंपिक खेलों का आयोजन करने की क्षमता है? गत 27 जुलाई को नीता अंबानी, जो अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्य भी हैं, ने पेरिस में इंडिया हाउस के उद्घाटन के मौके पर कहा, "भारत में ओलंपिक का आयोजन 140 करोड़ भारतीयों का सपना है"। क्या वाकई? मुझे तो ऐसा नहीं लगता। मैं निराशावादी नहीं दिखना चाहती, लेकिन मुझे लगता है कि ज्यादातर भारतीयों का सपना यह है कि उनकी मूलभूत जरूरतें - नौकरी, रोटी, कपड़ा, मकान और गाड़ी - पूरी हो...