Nepotism Debate

  • मुझे नहीं लगता कि नेपोटिज्म की बहस में फंसना सही है: कृतिका कामरा

    Image Source IANS मुंबई। बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर अभिनेत्री कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने कहा कि यह कभी न खत्‍म होने वाली बहस है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इसकी बहस में पड़ना सही नहीं है, क्‍योंकि आखिरी में दर्शक ही होते हैं जो एक कलाकार की किस्‍मत का फैसला करते हैं। अभिनेत्री कृतिका कामरा ने कहा मैंने हमेशा अपने काम पर विश्वास किया है। मैं किसी कनेक्शन या पारिवारिक संबंधों के कारण यहां नहीं पहुंची। मुझे जो भी अवसर मिले हैं, वे वर्षों की कड़ी मेहनत और मेरी दृढ़ता का परिणाम हैं। उन्होंने आगे कहा, "मुझे...