New Minister Oath

  • सरारी के जाने के बाद पंजाब में नए मंत्री ने ली शपथ, विभागों में फेरबदल

    चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के बागवानी मंत्री फौजा सिंह सरारी (Fauja Singh Sarari) के शनिवार को इस्तीफे के बाद बलबीर सिंह (Balbir Singh) ने मंत्री पद की शपथ ली और उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आवंटित किया गया। पटियाला ग्रामीण से विधायक बलबीर सिंह (Balbir Singh) पेशे से आंखों के सर्जन हैं। नई नियुक्ति के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने भी विभागों का पुनर्आवंटन किया है। स्वास्थ्य विभाग का प्रभार संभाल रहे चेतन सिंह (Chetan Singh) जौरामाजरा को उन सभी विभागों का प्रभार दिया गया है जो सरारी के पास थे, जबकि उच्च शिक्षा विभाग गुरमीत सिंह (Gurmeet...