New Nuclear Submarine

  • उत्तर कोरिया ने नई ‘परमाणु पनडुब्बी’ का किया अनावरण

    New Nuclear Submarine :- उत्तर कोरिया ने एक नवनिर्मित "सामरिक परमाणु हमला पनडुब्बी" लॉन्च की है, जो पानी के भीतर परमाणु हमला करने में सक्षम है। देश के राष्‍ट्रपति किम जोंग-उन ने उत्तर कोरिया के" परमाणु निरोध को और मजबूत करने" का संकल्‍प लिया। यह जानकारी मीडिया ने दी। आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, बुधवार को आयोजित पनडुब्बी के लॉन्चिंग समारोह में उत्तर कोरियाई नेता ने भाग लिया। केसीएनए ने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी (डब्ल्यूपीके) का जिक्र करते हुए कहा पनडुब्बी-प्रक्षेपण समारोह ने उत्तर कोरिया की नौसैनिक शक्ति को मजबूत करने के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत...