New Powerful Poster

  • एनटीआर जूनियर की ‘देवरा: पार्ट 1’ का नया दमदार पोस्टर आया सामने

    मुंबई। 'मैन ऑफ मासेस'-एनटीआर जूनियर अभिनीत 'देवरा: पार्ट 1' (Devra Part 1) के निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म का नया दमदार पोस्टर जारी किया। पोस्टर में एनटीआर जूनियर (NTR Junior) के दो चेहरे दिखाए गए हैं। इसमें उनके हाव-भाव काफी उग्र लग रहे हैं। पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म के निर्माताओं ने लिखा बड़े पर्दे पर उनका आगमन अनुभव के साथ दुनिया को हिला देगा आइए 27 सितंबर को सिनेमाघरों में उनके पागलपन का अनुभव करें। एक प्रशंसक ने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा टाइगर की जय हो। एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, "मास।'' एक...