Stree 2 Song Out: श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का Khoobsurat गाना रिलीज
Stree 2 Song Out: अपकमिंग मूवी स्त्री-2 का नया गाना खूबसूरत हाल ही में रिलीज हो गया है. हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 के निर्माताओं ने यूट्यूब पर खूबसूरत गाना रिलीज किया और एकबार फिर से प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया. वरुण धवन और राजकुमार राव श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. गाने में वरुण धवन और राजकुमार राव श्रद्धा कपूर को देख कुछ देसी मूमेंट याद आ गए. देशी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा के देसी गर्ल की याद आ गई. गाने को देख देसी गर्ल की याद आ रही है....