Nikah in Hospital

  • बैतूल में पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने को अस्पताल में निकाह

    बैतूल। पिता का जीवन जब अंतिम दौर में हो और वह अपने बेटे से अंतिम इच्छा जाहिर करे तो कौन ऐसा बेटा होगा जो इसे पूरा न करना चाहे। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में, जहां एक बुजुर्ग अस्पताल के बिस्तर पर है और उसने आखिरी इच्छा जाहिर करते हुए बेटे से निकाह (Nikah) को कहा, फिर क्या था बेटे ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने अस्पताल में ही निकाह किया। यह मामला बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 50 किलो मीटर दूर मुलताई का है। यहां के अस्पताल में भर्ती वयोवृद्ध मोईत उल्ला खान...