Nikhil Bardia

  • हार्दिक पंड्या ने अपने ब्रांड के लिए फैनकोड शॉप के साथ हाथ मिलाया

    फैनकोड शॉप के साथ विशेष लाइसेंसिंग समझौता मुंबई | क्रिकेटर Hardik Pandya ने ड्रीम स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाले फैनकोड के ऑनलाइन मर्चेंडाइज स्टोर फैनकोड शॉप के साथ एक विशेष लाइसेंसिंग समझौता किया है, जिसके तहत वे अपना खुद का परफॉरमेंस वियर रेंज लॉन्च करेंगे। उन्होंने अपनी ब्रांड पहचान भी लॉन्च की है। इस डील के तहत, फैनकोड शॉप Hardik Pandya ब्रांड नाम के तहत उत्पादों को डिजाइन, निर्माण और विपणन करेगी। पार्टियों ने राजस्व-साझाकरण साझेदारी में प्रवेश किया है। Hardik Pandya at the launching of his first fitness clothing brand with Fancode Shop 🧢👖👚👕 The logo is looking Fire 🔥...