नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार
चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है। मामन खान को गुरुवार देर रात राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया। उनको शुक्रवार दोपहर को एसआईटी ने अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उनको दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। गौरतलब है कि 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। बहरहाल, कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी पर नूंह के पुलिस...