oath taking

  • इस बार शपथ में नारेबाजी का ट्रेंड

    लोकसभा के चुनाव में विपक्ष को ज्यादा सीटें मिलने से एक बदलाव एक दिख रहा है कि इस बार संसद ज्यादा जीवंत दिख रही है और लीक से हट कर भी कई चीजें हो रही हैं। हालांकि कई चीजें संसदीय परंपरा के अनुकूल नहीं हैं फिर भी सांसद जानते बूझते वह काम कर रहे हैं। जैसे शपथ लेते समय किसी तरह के नारेबाजी की इजाजत नहीं होती है या कोई भाषण नहीं देना होता है लेकिन इस बार सांसद भाषण देते और नारेबाजी करते दिख रहे हैं। शपथ समारोह के दौरान नोक-झोंक भी नई चीज दिख रही है। जैसे पूर्णिया...