अब सरकार के निशाने पर ओबामा
नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बाद अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को निशाना बनाया है। उन्होंने सीधे तौर पर ओबामा पर हमला करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में छह मुस्लिम देशों पर हमला हुआ था इसलिए वे भारत को सीख न दें। इससे पहले असम के मुख्यमंत्री ने उनकी मुस्लिम पहचान बताते हुए उनको ‘हुसैन ओबामा’ कहा था। धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में प्रधानमंत्री मोदी का बचाव करते हुए निर्मला सीतारमण ने बराक ओबामा पर निशाना साधा। गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने एक इंटरव्यू में कहा...