Obese Children

  • मोटे बच्चों में चर्म रोग होने की संभावना अधिक

    नई दिल्ली। मोटापे से पीड़ित बच्चों में सोरायसिस, एटोपिक डर्माटाइटिस और एलोपेसिया एरीटा (Alopecia Areata) जैसे प्रतिरक्षा प्रणाली में गड़बड़ी के कारण होने वाले चर्म रोग (आईएमएसडी) होने की आशंका अधिक होती है। एक शोध में यह बात सामने आई है। इस शोध के लिए 2009 से 2020 तक 21,61,900 कोरियाई बच्चों का विश्लेषण किया गया। इसमें कहा गया है कि संतुलित वजन (Balanced Weight) बनाए रखने से कुछ चर्म रोगों की संभावना कम हो सकती है।  शोध का उद्देश्य यह जानना था कि क्या मोटापा या शरीर के वजन में होने वाले परिवर्तनों का आईएमएसडी से कोई संबंध है।...