OCHA

  • सोमालिया में बाढ़ से 21 लोगों की मौत: यूएन

    मोगादिशू। संयुक्त राष्ट्र मानवीय एजेंसी  (United Nation Humanitarian Agency)ने सोमवार को कहा कि पिछले दो हफ्तों में सोमालिया (Somalia) में भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से अचानक आई बाढ़ में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, 100,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए और संपत्ति नष्ट हो गई। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) ने कहा कि सबसे बुरी तरह प्रभावित बरधेरे जिले (Bardhere District), गेडो क्षेत्र में लोगों की मौत हुई है, जहां हाल के दिनों में सबसे भारी बारिश हुई है। ओसीएचए ने सोमालिया में अचानक आई बाढ़...