Odd Even in Delhi

  • दिल्ली में लागू होगा ऑड-ईवन

    नई दिल्ली। वायु गुणवत्ता सूचकांक के लगातार बिगड़ने की वजह से दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का फैसला किया है। दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर से 20 नवंबर तक दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होगा। इसके जरिए सड़कों पर गाड़ियों की संख्या कम की जाएगी ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके। दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता और खराब होने की आशंका है। इस साल दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। सोमवार को लगातार चौथे दिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज...