Odisa train accident

  • ट्रेन हादसे के बाद अपशकुन की चर्चा!

    बालासोर ट्रेन हादसे के बाद इसका विश्लेषण करने और वस्तुनिष्ठ तरीके से इसे देखने का जो विमर्श है उसके अलावा दो और बातें सोशल मीडिया में खूब चल रही हैं। पहली बात साजिश थ्योरी की है, जिसे संभवतः सरकार ने बचाव के तौर पर स्वीकार कर लिया है। तभी रेलवे की ओर से सीबीआई जांच की मांग की गई है दूसरी बात अपशकुन की है। सोशल मीडिया में इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि नए संसद भवन का उद्घाटन और सेंगोल की स्थापना का शुभ असर नहीं हुआ है। लोग कई घटनाएं खोज कर ले आए हैं...