अधिकारियों को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल आमने-सामने
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा कुछ अधिकारियों के कथित उत्पीड़न की शिकायतों को रविवार को ‘पूरी तरह से फर्जी’ बताते हुए उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर ‘गंदी राजनीति’ करने का आरोप लगाया। उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया था कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में तैनात आठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली सरकार पर ‘घोर उत्पीड़न’ ('Grievous harassment') करने का आरोप लगाया है। उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों (Officer) ने कहा कि इस साल की शुरुआत में दो शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जबकि छह...