कोल इंडिया की बिक्री के लिए मिला अधिक अभिदान
Coal India कोल इंडिया (सीआईएल) में सरकार की तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बिक्री के लिए लाई गई बिक्री पेशकश (ओएफएस) में संस्थागत निवेशकों के हिस्से को बृहस्पतिवार दोपहर तक निर्धारित से अधिक अभिदान मिल गया है। दोपहर 1:20 बजे तक संस्थागत निवेशकों के लिए रखे गए कुल 8.31 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 8.74 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। बोलियां बाजार बंद होऩे तक जारी रहेंगी। दो दिन की बिक्री पेशकश में सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनी में अपनी तीन प्रतिशत हिस्सेदारी या 18.48 करोड़ शेयर 225 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेच रही है। इसमें...