Oksana Chusovitina

  • ओक्साना चुसोविटिना का हुनर देखकर ‘मंत्रमुग्ध’ हुए दर्शक

    Oksana Chusovitina :- ओक्साना चुसोविटिना जब भी जिम्नास्टिक स्पर्धा में भाग लेती हैं, तो उनका सुर्खियों में आना तय है। वो अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। 48 वर्षीय जिमनास्ट ने जब सोमवार को हुआंगलोंग जिम्नेजियम में एशियाड महिला जिम्नास्टिक क्वालीफिकेशन में भाग लिया, तो हजारों दर्शकों ने "किउ मा" के नारे लगाए, जिसका हिंदी अनुवाद "मदर चुसोविटिना" है। पत्रकारों का एक समूह उनका इंटरव्यू मिलने के अवसर की उम्मीद में इंतजार कर रहा था। कार्यक्रम में भाग लेने वाले हांगझोऊ के स्थानीय निवासी झांग अंकी ने कहा मैं चुसोविटिना की कहानी से प्रभावित हूं। उसने...