ओलंपिक गेम्स से पहले पेरिस में हमला
पेरिस। ओलंपिक गेम्स के उद्घाटन समारोह से करीब 10 घंटे पहले शुक्रवार की सुबह सवा पांच बजे पेरिस में ट्रेन नेटवर्क पर हमला हुआ। कई रेलवे लाइनों पर तोड़फोड़ की गई और तारों को जला दिया गया। रेलवे लाइनों पर हमला किसने और क्यों किया इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। फ्रांस की नेशनल रेलवे कंपनी एसएनसीएफ ने कहा- हमले के आधे घंटे के अंदर पेरिस से आने जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनें डेढ़ घंटे तक देरी से चल रही हैं। हमले की वजह से करीब ढाई लाख यात्री प्रभावित हुए...