olympic opening ceremony in paris

  • स्टेडियम के बाहर उद्घाटन समारोह

    पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई की शाम को और भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से उद्घाटन समारोह शुरू हुआ। ओलंपिक के इतिहास में पहली बार स्टेडियम से बाहर निकलकर नदी और सड़कों पर परेड ऑफ नेशंस और प्रोग्राम होंगे। सीन नदी से शुरू होकर छग किलोमीटर लंबी परेड ट्रोकेडारो गार्डन तक चलेगी। इसमें दुनिया भर देशों से आए साढ़े 10 हजार एथलीट्स हिस्सा लेंगे। समारोह में 120 से ज्यादा देशों के नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए हैं। परेड खत्म होने के बाद कुछ देर फ्रांस की संस्कृति दिखाने वाले डांस और गाने के...