Om Jaap Rule

  • ॐ का उच्चारण करते समय इन बातों का रखें ध्यान, अन्यथा हो सकता है उल्टा असर

    Om Jaap Rule: सावन का महीना चल रहा है और यह माह महादेव को अत्यंत प्रिय होता है. इस महीने में शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है. शिवशक्ति को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त अनेक जप-तप करते है.(Om Jaap Rule) वैसे तो महादेव शीतल जल से भी प्रसन्न हो जाते है. लेकिन फिर भी महादेव के भक्त उनके लिए जाप करते है. यह केवल शिवजी को प्रसन्न करने के लिए ही नहीं अपितु इससे मन को शांति भी मिलती है. आपको बता दें कि हिंदू धर्म में मंत्रों का जाप करना बहुत ही शुभ और...