राजूपाल हत्यकांड के दूसरे गवाह को सताने लगा हत्या का डर, मिला पुलिस प्रोटेक्शन
कौशांबी। प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की पिछले दिनों हुयी हत्या के बाद इसी घटना के एक अन्य गवाह ओम प्रकाश पाल को भी खुद की हत्या का ड़र सताने लगा है। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर (Additional Superintendent of Police Samar Bahadur) ने मंगलवार को बताया कि ओम प्रकाश (Om Prakash Pal) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने खुद की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुये सुरक्षा की गुहार लगायी है। यह वायरल वीडियो उन्हे मीडिया के जरिए हासिल हुआ है। पुलिस वीडियो की पुष्टि के बाद ही इस दिशा में जरूरी कार्यवाही...