ओंस जाबौर कंधे की चोट के कारण यूएस ओपन से हटीं
न्यूयॉर्क। ट्यूनीशिया की ओंस जाबौर (Ons Jabeur) कंधे की चोट के कारण आगामी यूएस ओपन (US OPEN) से हट गयी हैं। 2022 यूएस ओपन महिला एकल की उपविजेता ने कहा कि वह अपने कंधे की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाई हैं और साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में भाग नहीं लेंगी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि यूएस ओपन के लिए मेरा कंधा समय पर ठीक नहीं हो पाएगा। मुझे लगता है कि मुझे 100 फीसदी देने की जरूरत है और आज यह अभी तक संभव...