ओमन चांडी का शव कोट्टायम के लिए रवाना, लोगों ने दी भावभीनी विदाई
Oommen Chandy :- केरल के दो बार मुख्यमंत्री रहे ओमन चांडी को अंतिम विदाई देने के लिए तिरुवनंतपुरम में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। उनका पार्थिव शरीर कोट्टायम के लिए रवाना हुआ जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। बुधवार सुबह करीब 7 बजे शव पुथुपल्ली हाउस के उनके आवास से निकला। बारिश के बावजूद लोग अंतिम दर्शन के इंतजार में खड़े थे और जब शव वाहन केरल विधानसभा के सामने रुका तो वहां एक भारी भीड़ इंतजार कर रही थी। उनके घर से निकलने के लगभग तीन घंटे बाद, शव वाहन केवल सात किलोमीटर की दूरी ही तय कर सका। ...